![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/07/chitrangada.jpg)
नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए इंडिया कोट्योर वीक 2०14 में श्री राज महल ज्वेलर्स के लिए रैंप पर कैटवॉक करती नजर आईं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह कहती हैं कि निजी जिंदगी में उन्हें गहने पहनना बहुत ज्यादा पसंद नहीं है। फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से मशहूर हुईं चित्रांगदा ने आईएएनएस को बताया ‘‘निजी जिंदगी में मुझे गहने पहनना या रखना उतना पसंद नहीं है। लेकिन जब थोड़ा सजने संवरने का मौका आता है तो खूबसूरत गहना हमेशा काम आता है।’’ फिल्मों में भी चित्रांगदा फैशन से ज्यादा अपने किरदार पर ध्यान देती हैं। उन्होंने कहा ‘‘ईमानदारी से कहूं तो फिल्मों में फैशन से कहीं ज्यादा किरदार पर ध्यान देना होता है। हां आप अपने किरदार को कहीं न कहीं थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं लेकिन यह तभी उचित है जब चरित्र की मांग हो।’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरे लिए स्टाइल और फैशन से ज्यादा मेरा किरदार महत्वपूर्ण होता है।’’ चित्रांगदा ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ ‘ये साली जिंदगी’ ‘देसी ब्वॉयज’ ‘इनकार’ और ‘आई मी और मैं’ जैसी फिल्मों में काम किया है।