जयपुर। पूर्व केंद्रीय वित मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुजरात मॉडल को फेल बताते हुए कहा कि इसमें गरीब प्राथमिकता में नहीं है। उन्होंने कहा कि मानव विकास सूचकांकों में गुजरात कई राज्यों से पीछे है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे कई राज्य गुजरात से आगे है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज के भारत की रैंकिंग बढ़ाने से मै बहुत खुश हूं । मूडीज का रैंकिंग बढ़ना यूपीए की सात साल की मेहनत का नतीजा है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में कई अहम निर्णय किए गए, जिनके परिणाम अब सामने आ रहे है। चिदंबरम ने नोटबंदी को नाकाम बताया।
चिदंबरम रविवार को जयपुर में ‘इंदिरा गांधी: ए विजनरी वॉरियर’ विषय पर आयोजित एक सेमीनार में बोल रहे थे। चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्मशती को अधिकारिक रूप से नहीं मना रही, जबकि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में अपने महान नेताओं की जन्मशती मनायी जाती है। केंद्र सरकार का यह रवैया समझ से परे है।