अन्तर्राष्ट्रीय

चिली: जंगलों में लगी आग से 100 से ज्यादा घर हुए खाक

सेंटियागो: चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और आग की चपेट में आकर 120 घर नष्ट हो गए हैं. आग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी. दक्षिण अमेरिका में चिली का वैलपराइसो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैलपराइसो के मेयर जॉर्ज शार्प ने ‘कैनल 24 होरस’ को बताया कि आग ‘जान बूझकर’ लगी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

शहर के सभी दमकलकर्मियों को रोक्युएंट और सैन रोक इलाकों में आग बुझाने के काम में लगाया है. इस बीच, इन इलाकों में लगभग 90,000 लोगों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग 445 एकड़ घास के मैदान पहले ही आग से तबाह हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button