चींटी से भी छोटी पेंसिल बनाकर इस शख्स ने रचा इतिहास, देखते ही अचंभित हो जाते हैं लोग


इसे बनाने वाले का नाम है प्रकाश चंद्र उपाध्याय… इस अनोखे आविष्कार के लिए उनका नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रकाश चंद्र उपाध्याय हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के आर्टिस्ट विभाग में कार्यरत हैं। 45 वर्षीय प्रकाश को यह पेसिंल बनाने में केवल 3 से 4 दिन लगे।
1- विश्व की सबसे छोटी हस्तनिर्मित पुस्तक 3*4*4 मिमी की जो कि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।
2- विश्व की सबसे छोटी हस्तनिर्मित हनुमान चालीसा 3*4*4 मिमी जो कि यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है।
3- 14 नवंबर 2016 में गिनीज बुक में दर्ज विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग बनाने का चीन का रिकार्ड तोड़ अपने देश के नाम किया।
4- 13 दिसंबर 2016 को विश्व का सबसे छोटा चरखा बनाया जिसका आकार 5* 5*6 मिमी है और शीघ्र ही उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होने जा रहा है। इससे पहले यह कीर्तिमान हरियाणा के योगेश बरनाला के नाम अंकित था।
5- सबसे छोटा पानी का जहाज जिसमें 5पाल 3 खंभे 3 झंडे 7 रस्सियां और आकार 0.20*0.50*1.50 सेमी है। इसे कांच की बोतल के अंदर स्थापित किया गया है। यह कीर्तिमान एवरेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जल्द दर्ज होने की उम्मीद है।