व्यापार

चीनी अर्थव्यवस्था का संकट बरकरार,अगस्त में गिरावट दर्ज

chinबीजिंगः निर्यात बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के निर्यात में अगस्त में भी गिरावट दर्ज की गई जिससे देश में आर्थिक संकट और गहराने की आशंका बनी है। जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में निर्यात 5.5 प्रतिशत घट गया। जुलाई में इसमें 8.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी जिसका चीन समेत दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा था। निर्यात के साथ आयात भी लगातार 10वें महीने गिरा है। अगस्त में इसमें 13.8 प्रतिशत की कमी आई, जबकि जुलाई में यह 8.1 फीसदी गिरा था। हालांकि, व्यापार संतुलन अभी भी सकारात्मक बना हुआ है। अगस्त में देश का व्यापार लाभ 60.24 अरब डॉलर रहा जो पूर्वानुमानों से 25 प्रतिशत ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन का इस साल निर्यात लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा है। देश से बाहर जा रही पूंजी का असर समाप्त करने के लिए साल के दौरान कम से कम 3 बार और ब्याज दरों में कटौती करनी होगी। उल्लेखनीय है कि जुलाई में निर्यात में बड़ी गिरावट दर्ज किए जाने के बाद चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अगस्त में अपनी मुद्रा यूआन का दो दिन में कुल 4 प्रतिशत अवमूल्यन किया था। इससे दुनिया भर के शेयर तथा मुद्रा बाजारों में उथल-पुथल मच गई। इसके बाद भी अगस्त में निर्यात में एक बार फिर गिरावट देखी गई।

Related Articles

Back to top button