अन्तर्राष्ट्रीय

चीनी ‘दीदी’ ने ओला एप में किया निवेश

olaबीजिंग। चीन की प्रमुख टैक्सी सेवा एप्लीकेशन कंपनी दीदी ने कुछ अन्य निवेशकों के साथ मिलकर भारतीय ओला एप में निवेश किया है। कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दीदी के साथ ओला में निवेश करने वाली अन्य कंपनियों में शामिल हैं जीआईसी, फाल्कन एज, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक। इसी महीने के शुरू में दीदी ने अमेरिका की सवारी साझेदारी सेवा लिफ्ट में 1० करोड़ डॉलर निवेश किया था और एशिया की ग्रैबटैक्सी के लिए 35 करोड़ डॉलर के निवेश में भी शामिल हुई थी। लिफ्ट और ग्रैबटैक्सी को अपने-अपने क्षेत्रों में उबर का धुर प्रतियोगी माना जाता है।
दीदी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ओला की अभी भारतीय टैक्सी एप सेवा बाजार में 8० फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के पास देश के 1०० से अधिक शहरों में 3,2०,००० वाहन हैं, जिनसे हर रोज 7,5०,००० सवारी यात्रा करते हैं। ओला ने हाल में ही देश में अपनी सेवा का विस्तार करने के लिए 75.4 करोड़ डॉलर की योजना की घोषणा की। इसके तहत 7.5 करोड़ डॉलर का उपयोग अगले साल की समाप्ति तक चालकों की संख्या एक लाख बढ़ाने में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button