फीचर्ड
चीनी दूतावास के बाहर बलूच-सिंधी नेताओं का प्रदर्शन,

नई दिल्ली :लंदन में बलूच और सिंधी नेताओं ने चाइना-पाक इकॉनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के खिलाफ चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में “पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान” और “कदम बढ़ाओ मोदीजी हम तुम्हारे साथ हैं” नारे भी लगे।
वर्ल्ड सिंधी कॉन्ग्रेस के चेयरमैन लाखू लुहाना ने कहा, “हम CPEC प्रोजेक्ट को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।”
इसके अलावा बलूच नेता नूरदिन मंगल ने कहा, “हम पाकिस्तान और चीन को बताना चाहते हैं कि वे बलूचिस्तान के लिए बलूच लोगों की सहमति के बिना कुछ नहीं कर सकते।”
नूरदिन ने कहा, “जो चीज छीन सकते हो, वो छीनो यही इन दोनों (चीन, पाकिस्तान) की कोशिश रहती है।”