चीन ओपन : सायना व कश्यप हारकर बाहर
शंघाई (एजेंसी)। भारत की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल इस वर्ष अपनी पहली खिताबी जीत हासिल करने से फिर चूक गईं। चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद निराशा वाला रहा। सायना के अतिरिक्त महिला एकल वर्ग में अरुंधती पंटावने और पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर हो गए। सायना चीन की गैर वरीय खिलाड़ी सुन यू से पहला सेट 21-16 से जीतने के बाद अगले दोनों सेट 15-21 17-21 से हार गईं। वहीं पंटावने को भी चीन की ही तीसरी वरीयता प्राप्त वांग यिहान ने सीधे सेटों में 13-21 1०-21 से मात दी। कश्यप को जापान के केंटो मोमोटा ने 11-21 12-21 से हराया। पहला सेट जीतने के बाद सायना को झटका देते हुए सुन ने दूसरा सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में सायना ने कड़ा संघर्ष किया और एक समय मुकाबला 15-15 के स्कोर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद सुन ने शानदार वापसी करते हुए लगातार चार अंक अर्जित कर मैच अपने कब्जे में कर लिया।