ज्ञान भंडार
चीन का एक प्रोब अगले साल चांद पर जाकर वापस लौटेगा
बीजिंग : चीन अगले साल चंद्रमा के रहस्य जानने के लिए एक प्रोब ‘चेंग 5’ को चांद पर भेजेगा जो पृथ्वी के उपग्रह के कुछ नमूनों के साथ वर्ष 2017 के अंत तक वापस लौट आएगा।
चंद्र अन्वेषण के पहले चरण में चीन चांद के आसपास चक्कर लगाने वाला एक उपग्रह ‘चेंग 1’ 2007 में भेजा चुका है।
चीन ने 2013 में पहली बार चंद्रमा की सतह पर ‘चेंग 3’ नामक एक प्रोब भेजा था। चीन चंद्रमा के दूरगामी समतल पर उतरने वाला पहला देश बनने की योजना भी बना रहा है।
एसएएसटीआईएनडी के मुताबिक यह अभियान ‘चेंग 3’ के बैकअप ‘चेंग 4’ के द्वारा पूरा किया जाएगा। इसका प्रक्षेपण वर्ष 2018 में होने की संभावना है। चीन की योजना वर्ष 2020 तक मंगल की कक्षा में जाने, वहां उतरने और रोवर तैनात करने की है।