अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की अर्थव्यवस्था अब तेजी से विकास कर रही है : जोश अर्नेस्ट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (5)वाशिंगटन :अमरीका ने चीन के विकास का स्वागत करते हुए कहा है कि कम्युनिस्ट देश का यह नया रतबा अपने साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी लाता है । व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम चीन के विकास का स्वागत करते हैं। हालांकि इस बढती हैसियत के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी बंधी हुई है। ये जिम्मेदारियां है कि उस अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बरकरार रखने की, जो बड़े देशों के हित में है। ’’उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था विकास कर रही है।चीन दक्षिण चीन सागर में वाणिज्य के मुक्त प्रवाह की रक्षा करने में रचि रखता है।अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘ यही वे आपसी हित हैं जिनसे हमें विश्व के इस क्षेत्र में तनाव के प्रभावशाली कूटनीतिक समाधान खोजने में मदद मिलने की उम्मीद है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ और हमें लगता है कि यह बात महत्व रखती है कि बड़े देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे क्षेत्रीय दावों को लेकर छोटे देशों को डराए धमकाए नहीं, यह अनुत्पादक है और उन अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुकूल नहीं है जो, स्पष्ट रूप से, अधिकतर बड़े देशों के हित में हैं।’’

Related Articles

Back to top button