अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की कंपनी एयरबस से 1०० हेलीकॉप्टर खरीदेगी

abतिआनजिन। चीन की कंपनी चाइना मिनशेंग इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लि. (सीएमआईएफएल) आगामी पांच साल में 1०० एयरबस हेलीकॉप्टरों को खरीदने जा रही है। इसके लिए सीएमआईएफएल ने एयरबस के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत 1० एयरबस हेलीकॉप्टरों का पहला जत्था 2०16 तक चीन को सौंप दिया जाएगा। सीएमआईएफएल ने तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय हेलीकॉप्टर प्रदर्शनी के दौरान इस सौदे की पुष्टि की। इस एक्सपो का आयोजन चीन के तिआनजिन में नौ सितम्बर से 13 सितम्बर के बीच किया गया।
सीएमआईएफएल चीन की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक चाइना मिनशेंग इन्वेस्टमेंट की सब्सीडियरी कंपनी है। कंपनी ने एक्सपो के दौरान एयरबस हेलीकॉप्टर के साथ 1०० इक्यूरयूल श्रृंखला के 1०० रोटोक्राफ्ट, एच125 और एच13० विमानों को ख्ररीदने का समझौता किया है। सीएमआईएफएल ने इन हल्के एकल इंजन हेलीकॉप्टरों को संचालकों को मुहैया कराने की योजना बनाई है। सीएमआईएफएल के चेयरमैन और अध्यक्ष वांग रोंग ने कहा कि बुनियादी ढांचागत विकास को बढ़ाने और चिकित्सा एयरलिफ्ट सेवओं और यात्री परिवहन सहित सामाजिक मांगों को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टरों की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button