अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज से कई गुना तेज रफ्तार से चलती है

chi9बीजिंग । चीन ने आवाज की गति से भी तेज चलने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। हाइपरसोनिक नामक ये मिसाइल आवाज से भी कई गुना तेज रफ्तार से चलती है. ये वर्तमान में प्रचलित बेलिस्टिक मिसाइल से बिल्कुल अलग है चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। चीन ने यह उसका वैज्ञानिक कदम है न कि किसी देश को निशाना बनाकर ऐसा किया गया है। चीनी सेना का ये कदम अमेरिका के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इस परीक्षण की खबर सबसे पहले वाशिंगटन फ्री बेकन ने प्रकाशित की। इसमें अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है ये मिसाइल आवाज की रफ्तार से 10 गुना ज्यादा तेज हो सकती है।
रक्षा मंत्रालय ने रायटर को फैक्स से भेजे अपने जवाब में कहा कि हमने पूर्व योजना के तहत अपनी भूमि पर वैज्ञानिक अनुसंधान परीक्षण किया है।पेंटागन ने कहा कि उसे परीक्षण की जानकारी थी। बीकॉन ने बताया कि अमेरिका के बाद चीन हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का परीक्षण करने वाला दुनिया का दूसरा देश है। यह आवाज की गति से दस गुना अधिक यानी दस मैक प्रतिघंटा (12,359 किमी प्रति घंटा) की गति से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।  इसे ट्रैक करना और रोकना आसान नहीं है।  अभी अमेरिका के पास वो तकनीक नहीं है, जिससे इसे नियंत्रित किया जा सके।  ये तकनीक अभी शुरूआती स्टेज में है, जिससे विकसित होने में करीब 10 साल लगेंगे। 

Related Articles

Back to top button