अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज से कई गुना तेज रफ्तार से चलती है


रक्षा मंत्रालय ने रायटर को फैक्स से भेजे अपने जवाब में कहा कि हमने पूर्व योजना के तहत अपनी भूमि पर वैज्ञानिक अनुसंधान परीक्षण किया है।पेंटागन ने कहा कि उसे परीक्षण की जानकारी थी। बीकॉन ने बताया कि अमेरिका के बाद चीन हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का परीक्षण करने वाला दुनिया का दूसरा देश है। यह आवाज की गति से दस गुना अधिक यानी दस मैक प्रतिघंटा (12,359 किमी प्रति घंटा) की गति से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इसे ट्रैक करना और रोकना आसान नहीं है। अभी अमेरिका के पास वो तकनीक नहीं है, जिससे इसे नियंत्रित किया जा सके। ये तकनीक अभी शुरूआती स्टेज में है, जिससे विकसित होने में करीब 10 साल लगेंगे।