अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के फूझू मैराथन में धावक की मौत

race-1450683056फूझू। दक्षिण पूर्व चीन के फूझू शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में रविवार को एक पुरुष धावक का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। यह इस साल चीन में मैराथन के दौरान होने वाली पांचवीं दुर्घटना है।
 
आयोजकों ने अपने एक बयान में कहा कि रविवार को हाफ मैराथन में करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर लू (40) नामक एक धावक बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
एक बयान में कहा गया कि आयोजक ‘धावक की मौत से काफी दुखी हैं।’ इस मैराथन में इथोपिया के धावकों ने पुरुष और महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
 
गौरारा मुलेता नेडा ने दो घंटे 15 मिनट और 39 सेकंड में दौड़ पूरी कर पुरुष वर्ग का खिताब जीता और डेमे मेसेरेट एस्हेतु ने दो घंटे 39 मिनट और तीन सेकंड में महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
 
इससे पहले चीन के शेनझेन शहर में पांच दिसम्बर को आयोजित मैराथन में 33 वर्षीय धावक की मौत हो गई थी। याओ नामक धावक की समापन रेखा से पहले 400 मीटर की दूरी पर मौत हो गई थी। चीन में पिछले साल आयोजित 50 दौड़ प्रतियोगिताओं में चार धावकों की मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button