चीन के बैंक ने आर काम के खिलाफ लगाया मुकदमा

मुंबई : अनिल अंबानी के रिलायंस कम्युनिकेशन के खिलाफ चाइना डेवलपमेंट बैंक ने नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ में बैंक करप्सी के लिए आवेदन किया है।। चाइना डेवलपमेंट बैंक ने आर काम को 11.5 करोड़ का कर्ज दिया था यह कर्ज लौटाने में रिलायंस कम्युनिकेशन विफल रहा। चाइना डेवलपमेंट बैंक ने आरकाम के साथ कोर्ट के बाहर समझौते की सभी संभावनाओं से इनकार किया गया है। बैंक सूत्रों के अनुसार भारतीय कर्जदाता चाइना डेवलपमेंट बैंक की याचिका पर आपत्ती कर सकते हैं। क्योंकि वह पहले से ही आर काम के साथ कर्ज निपटाने की योजना पर काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है चीन के बैंक ने भारतीय कर्जदाता बैंकों द्वारा आर काम के 45700 करोड रुपए के कर्ज को इकवटी में बदलने के निर्णय लेने से यह कदम उठाया है। ऋण शोधन एवं दिवालिया कानून के अनुसार जब किसी कंपनी को एनसीएलटी में ले लिया जाता है। तो कंपनी के निदेशक मंडल को निलंबित कर दिया जाता है।