अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

चीन के बॉर्डर पर तैनात होंगी आईटीबीपी की महिला जवान

itbpनई दिल्ली :ऐसा पहली बार होगा जब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारत-चीन बॉर्डर पर महिला कमांडो तैनात करेगा। इसी के साथ यह महिला जवान किन्नौर और लाहौल व स्पीति के साथ लगते चीन बॉर्डर पर मोर्चा संभालेंगी।

 हिमाचल को सीमा पर तैनाती के लिए एक बटालियन मिलेगी। लगभग पांच पोस्ट पर एक दर्जन महिला जवानों की तैनाती होगी। आईटीबीपी के नॉर्थ फ्रंटियर के आईजी जीएस गोराया ने बताया कि महिला जवान न केवल बॉर्डर की रक्षा करेंगी, बल्कि आसपास के गांवों की महिलाओं को जागरूक व शिक्षित भी करेंगी।

ये केंद्र सरकार का निर्णय है कि बॉर्डर पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। इसमें कुल महिला जवानों में से 15 फीसदी तैनात की जाएंगी। बीते दो सालों से ये प्रक्रिया चल रही है और अभी तक 500 महिला जवानों को तैनात किया जा चुका है।अभी तक अर्द्धसैनिक और आर्म्ड फ़ोर्स में पुरुषों का ही बोलबाला है। लेकिन अब महिलाएं आ गई हैं।

 

Related Articles

Back to top button