अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के विदेश मंत्री से मिले वीके. सिंह, बताई भारत की इच्छा

बीजिंगः विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार पर चर्चा की। वह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने बीजिंग गए हैं। इस साल सितंबर में ब्रिक्स का सम्मेलन चीन के शियामन शहर में होगा और इसका एजेंडा तय करने के लिए बीजिंग में बैठक हुई। वी.के. सिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ सामरिक सहयोग के रिश्तों को मजबूत करना की इच्छा रखता है। उनका कहना है कि चीन के विदेश मंत्री के साथ बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एजेंडा आगे बढ़ाया गया। ब्रिक्स सम्मेलन पिछली बार गोवा में आयोजित किया गया था। उस दौरान भारत इसका अध्यक्ष था जबकि इस बार चीन इसकी अगुवाई कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि चीन व भारत के बीच कई मुद्दों को लेकर गतिरोध कायम है। एनएसजी ग्रुप में भारत की सदस्यता का चीन लगातार विरोध कर रहा है तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के मामले में चीन संयुक्त राष्ट्र संघ में अड़ंगा डाल चुका है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर भी दोनों देशों के बीच विवाद लगातार चल रहा है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान के साथ चीन का यह प्रोजेक्ट आगे न बढ़ सके, लेकिन चीन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं।

Related Articles

Back to top button