अन्तर्राष्ट्रीय
चीन के विमानों में यात्री देख सकेंगे लाइव टीवी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बीजिंग। चीन में विमान यात्रा के दौरान यात्री लाइव टीवी देख सकेंगे। यह देश में विकसित एक उपग्रहण टीवी प्रणाली की सेवा शुरू होने के बाद संभव हो गया है। यह बात रविवार को एयर चाइना ने कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कई परीक्षणों के बाद प्रणाली तकनीकी रूप से सफल घोषित कर दी गई है। इस प्रणाली के तहत तीन सितंबर को बीजिंग से दक्षिण तटवर्ती शहर सान्या की उड़ान में यात्रियों ने विजय दिवस परेड का सीधा प्रसारण देखा। यह घरेलू उड़ान में प्रथम लाइव प्रसारण था। इस प्रणाली से नागरिक उड्डयन उद्योग की सूचना प्रणाली में सुधार होगा। अगले तीन साल में यह प्रणाली चीन के 2,4०० विमानों में लगाई जाने वाली है। इस सेवा का लाभ हर साल करीब 4० करोड़ यात्रियों को मिलेगा।