चीन के विरोध के बाद भारत ने किया ईसा का वीजा कैंसिल
एजेंसी/ नई दिल्ली : चीन द्वारा आतंकी घोषित किए गए डोल्कुन ईसा का वीजा भारत ने रद्द कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन के विरोध के बाद वीजा को रद्द किया गया। ईसा भारत में एक कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए धर्मशाला आने वाले थे। ईसा को फिलहाल जर्मनी ने शरण दे रखी है।
पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि भारत ने ईसा को वीजा दिया है, जिस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अप्रसन्नता जताते हुए कहा था कि चीन ने ईसा को आतंकी घोषित किया हुआ है, ऐसे में सभी देशों को उसे पकड़ने में मदद करनी चाहिए।
उन्होने यह भी साफ किया था कि इंटरपोल द्वारा ईसा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। इन सारी चर्चाओं के जवाब में ईसा ने कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, इसलिए वहां मुझे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, फिर भी मैं भारत सरकार से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही भारत आऊंगा।