चीन के विरोध के बावजूद सुरक्षा बैठक में शामिल हुए किरण रिजिजू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/indiachinapib22102018_1540221424_618x347.jpeg)
डोकलाम विवाद में बड़ी कूटनीतिक जीत के बाद भारत ने एक बार और दम दिखाया है. अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर सोमवार को दिल्ली में आयोजित प्रथम उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता संबंधी बैठक में रिजिजू के शामिल का चीन ने विरोध किया. चीन के एक सूत्र ने बताया, ‘हमने भारत के इस कदम का कड़ा विरोध किया और उससे इसमें सुधार करने को कहा.’
इस तरह बैठक में शामिल हुए रिजिजू
सूत्रों के मुताबिक किरण रिजिजू किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें बुलाया और उनको इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया जिसमें आंतरिक सुरक्षा पर कई समझौते हुए. किरण रिजिजू ने आज़तक से कहा कि वह “भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा थे.”