अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
चीन के साथ साउथ चाइना सी में नौसेनाभ्यास करेगा रूस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/china.jpg)
बीजिंग :लगता है भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकियां रूस को अखर रही है। तभी तो वह चीन के साथ मिलकर सोमवार से दक्षिण चीन सागर में आठ दिवसीय नौसेनाभ्यास करने वाला है।
चीनी नौसेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। लियांग यांग के अनुसार, ज्वाइंट सी-2016 नामक इस अभ्यास में दोनों सेनाओं ने अपने नेवी सरफेस शिप्स, सबमरीन, फिक्सड-विंग एयरक्रॉफ्ट, शिपबॉर्न हेलीकॉप्टर्स मरीन कॉर्प्स और सशस्त्र उभयचर उपकरणों को शामिल किया है।
इस अभ्यास में भाग ले रहे अधिकांश चीनी प्रतिभागी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के नन्हाई बेड़े से आते हैं। लियांग ने कहा, अभ्यास के दौरान चीनी और रूसी प्रतिभागी रक्षा, बचाव, और पनडुब्बी रोधी संचालन के साथ ही संयुक्त द्वीप अधिकार और अन्य गतिविधियों में भी शामिल होंगे।