अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के हुबेई प्रांत में एम्यूजमेंट पार्क के प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा ढहने से 9 की मौत

बीजिंग। चीन के हुबेई प्रांत में एक मनोरंजन पार्क में प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। चीन के हुबेई प्रांत में एम्यूजमेंट पार्क के प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा ढहने से 9 की मौत

स्थानीय अधिकारियों के बताए अनुसार, पिछले हप्ते मैन्चेंग शहर स्थित एम्यूजमेंट पार्क में निर्माण स्थल में हुए हादसे के बाद आपात सेवाओं को मलबे में फंसे सभी कर्मियों को निकालने में करीब 59 घंटे लग गए ।  

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल मेें उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रांतीय सुरक्षा उत्पादन पर्यवेक्षण प्राधिकरण ने घटना की जांच के लिए एक कार्यदल को मौके पर भेजा है। 

Related Articles

Back to top button