अन्तर्राष्ट्रीय
चीन जल्द से जल्द जारी करेगा ‘डिजिटल करेंसी’
बीजिंग: चीन के सेंट्रल बैंक ने बुधवार को घोषणा की कि वह जितना जल्दी संभव हो सकेगा, डिजिटल करेंसी जारी करने का प्रयास करेगा।
डिजिटल करेंसी पर एक सम्मेलन में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा कि इस संबंध में सेंट्रल बैंक का एक दल घरेलू व वैश्विक अनुभवों की जांच कर रहा है। कागज के नोट की अपेक्षा डिजिटल करेंसी पर लागत कम आती है, व्यापार व पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है तथा मनी लॉड्रिंग व कर चोरी में कमी होती है।
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के मुताबिक, वे सेंट्रल बैंक द्वारा करेंसी पर नियंत्रण में सुधार करेंगे तथा नए वित्तीय बुनियादी ढांचे तथा पूर्ण भुगतान प्रणाली को मजबूती देंगे।
टीम का गठन साल 2014 में किया गया था और इसने प्रौद्योगिकी, कानूनी मुद्दों व वित्त प्रणाली पर प्रभाव में प्रगति की है।