अन्तर्राष्ट्रीय
चीन ने एचडी अर्थ निगरानी सेटेलाइट का किया प्रक्षेपण
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/china-cetelite.jpg)
बीजिंग। चीन ने आज बेहद आधुनिक हाई डेफिनेशन ‘अर्थ’ आब्जर्वेशन सेटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया जो बेहद छोटी चीजों को भी उनके सही रंग में पूरी स्पष्टता के साथ दर्शा सकता है। ‘गाओफेन 2’ को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में ताईयुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। राष्ट्रीय रक्षा, विज्ञान, तकनीक एवं उद्योग विभाग के प्रशासन ने यह जानकारी दी। शिन्हवा संवाद समिति ने बताया कि इसे लांग मार्च 4बी कैरियर राकेट से प्रक्षेपित किया गया जो चीन का बेहद आधुनिक एचडी उपग्रह है और यह एक मीटर लंबी वस्तु को रंगों की पूरी स्पष्टता के साथ देखने में सक्षम है। शिन्हवा ने बताया कि इसका इस्तेमाल भौगोलिक और संसाधनों के सर्वे, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन निगरानी, कृषि, आपदा राहत और शहरी योजना आदि के लिए किया जाएगा।