अन्तर्राष्ट्रीय
चीन ने घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर ड्रोन किये तैनात
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बीजिंग: चीन ने तिब्बत में भारतीय सीमा पर और शिनझियांग और युन्नान क्षेत्रों में घुसपैठ और मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए 24 घंटे की एकीकृत निगरानी प्रणाली के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में आधुनिक राडार और ड्रोन तैनात किये हैं। एकीकृत प्रणाली को तैयार करने वाले चेंगदू स्थित साउथवेस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फिजिक्स के माआे वीचेन ने कहा कि कई सीमावर्ती क्षेत्रों में एकीकृत सीमांत निगरानी प्रणाली तैनात की गयी है जिसमें आधुनिक राडार और मानवरहित वायुयान शामिल हैं। सरकारी चाइना डेली ने माआे के हवाले से कहा, ‘‘शिनझियांग, तिब्बत, युन्नान और कई अन्य क्षेत्रों में अवैध सीमापार करने और मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए सीमा रक्षा इकाइयों ने हमारी प्रणाली को अपनाया है।’’ यह संस्थान चाइना