अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

चीन ने भारतीय जवान किया आगाह, सरहद पर एकतरफा कार्रवाई न करें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_08_36_098102737chinaborder-bबीजिंग: लद्दाख क्षेत्र में चीन द्वारा निर्मित अस्थायी ढांचे को भारतीय जवानों द्वारा हटाए जाने के कुछ दिनों बाद गत गुरुवार को चीन की सेना ने प्रतिक्रिया दी है। चीन की सेना ने भारतीय सेना से कहा कि वह सीमावर्ती इलाकों में स्थिरता को प्रभावित करने वाली कोई ‘एकतरफा कार्रवाई’ न करे। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा कि भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई दोनों पक्षों के बीच के समझौते और सहमति की भावना के अनुकूल नहीं है। लद्दाख के बर्तसे इलाके में भारतीय सेना द्वारा निगरानी कैमरों वाले अस्थायी ढांचा हटाने की घटना के बाद चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से पहली बार प्रतिक्रिया आई है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लिए नए प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाले वू ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर संयुक्त रूप से शांति और सौहार्द कायम रखना एक अहम सहमति है, जो दोनों देशों के नेतृत्व के बीच बनी है और दोनों सरकारों और सेना ने जिसका वादा किया है।उन्होंने कहा कि हम भारतीय सेना से कहते हैं कि वह उस सहमति को ईमानदारी से लागू करे और ऐसी कोई एकतरफा कार्रवाई करने से बचे, जो सीमावर्ती इलाकों में हालात को प्रभावित करते हैं। सेना चीन-भारत सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त रूप से शांति व स्थिरता कायम रखने के लिए चीन की सेना के साथ मिलकर काम करे।

Related Articles

Back to top button