अन्तर्राष्ट्रीय
चीन ने रोकी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 50 भारतीय तीर्थयात्रियों को प्रवेश देने से इनकार
चीन ने बारिश और भूस्खलन की वजह से सिक्किम के नाथुला दर्रा के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए 50 भारतीय तीर्थयात्रियों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही भारत ने इस मुद्दे को बीजिंग के समक्ष उठाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा कि मानसरोवर यात्रियों को नाथुला दर्रे से गुजरने में कुछ परेशानियां हुई हैं।
ये भी पढ़ें: राजीव गाँधी के हत्यारे ने मांगी इच्छा मृत्यु
उन्होंने कहा कि इस मामले को चीन के समक्ष उठाया गया है और इस पर दोनों पक्षों में चर्चा हुई है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीपीईसी और भारत के एनएसजी सदस्यता के दावे समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर तनाव है।
सूत्रों ने बताया कि मानसरोवर की यात्रा पर गए 47 यात्रियों और संपर्क अधिकारियों को रोक दिया गया है, क्योंकि लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से चीनी क्षेत्र की सड़क बह गई है। भारतीय तीर्थयात्रियों से कहा गया है कि उन्हें आगे जाने की इजाजत मौसम और सड़क की हालत में सुधार के बाद दी जाएगी।