चीन ने हमले के लिए आठ उग्रवादियों को दी फांसी
बीजिंग। चीन ने पिछले साल थ्येन आन मेन स्क्वेयर पर हुए आत्मघाती हमले के तीन साजिशकर्ताओं सहित अशांत शिनजियांग प्रांत के आठ उग्रवादियों को फांसी की सजा दी है। पिछले साल के इस हमले में तीन लोग मारे गए थे और 39 घायल हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन सभी को सुनायी गयी मौत की सजा को बरकरार रखे जाने के बाद इन्हें फांसी की सजा दी गयी। सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने यह जानकारी दी है। तीन उग्रवादियों पर पांच मामले दर्ज थे जिनमें बीजिंग में थ्येन आन मेन स्क्वेयर में फोरबिडन सिटी पर आतंकवादी हमला, अकसू में पुलिस से हथियार छीनना, कासगर में नागरिकों की हत्या तथा विस्फोटकों का अवैध निर्माण, आतंकवादी संगठन का गठन, सरकारी अधिकारियों की हत्या तथा होतान में चौकी को आग लगाना शामिल है। सरकारी मीडिया ने बीती देर रात फांसी की सजा संबंधी विज्ञप्ति जारी की और टेलीविजन ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाए जाने संबंधी खबरें दिखायीं। शिनजियांग में मूल निवासी उग्यूर मुस्लिम अन्य प्रांतों से हान्स समुदाय के लोगों को बसाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं और उन्हें हमलों का शिकार होना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि ये हमले ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट द्वारा करवाए जा रहे हैं जो अल कायदा समर्थित संगठन है।