International News - अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने 10 महीने में प्रदूषण फैलाने वाले 35 सौ लोगों को दी सजा

पेइचिंग : चीन ने पिछले 10 महीने में प्रदूषण संबंधित अपराधों में 3500 लोगों को सजा दी है। पिछले साल के मुकाबले यह संख्या 40 प्रतिशत ज्यादा है। चीन के सरकार ने प्रदूषण को लेकर जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाया है। चीन की सरकार लोकल अथॉरिटीज से कहा है कि वे प्रदूषण संबंधी किसी भी अपराध पर कोई नरमी न बरतें। अथॉरिटी से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाए। चीनी अधिकारियों ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, पर्यावरण संबंधी अपराधें के प्रति जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया पिछले 10 महीनों में प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाने के लिए 8500 लोगों को सजा दी गई है।

हालांकि पिछले 10 महीनों में जितने मामले दर्ज किए गए हैं, उसके मुकाबले सजा पाने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। सजा पाने वाले लोगों से 1.53 बिलियन डॉलर का जुर्माना भी वसूला गया है। चीन के पर्यावरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। पेइचिंग ने कोर्ट और पुलिस से पर्यावरण संबंधित मामलों को लेकर कोई भी नरमी न बरतने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल एक भाषण में राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने भी कहा था, प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार बेहद कठोर कदम उठाने जा रही है।

Related Articles

Back to top button