अन्तर्राष्ट्रीय
चीन: पूर्व मेयर ने छिपा रखी थी 11793 किलो सोने की ईंटें, होगी मौत की सजा
चीन के डनझोऊ प्रांत में एक 57 वर्षीय पूर्व मेयर झांग क्वी के घर से पुलिस ने करीब 4700 करोड़ रुपये की सोने की ईंटें बरामद की है। सोने की इन ईंटों का वजन 11.3 टन (करीब 11793 किलो) है। मेयर झांग ने सोने की इन ईंटों को अपने घर के बेसमेंट में छिपाकर रखी थीं। पुलिस ने बताया कि पूर्व मेयर का घर कई हजार वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित है। जिसमें मेयर ने सोने की ईंटों को लंबे समय से छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस को सोने के अलावा बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व मेयर झांग के घर पर यह कार्रवाई की। वहीं, स्थानीय मीडिया का कहना है कि चीन में भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्ती है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व मेयर को मौत की सजा भी हो सकती है।