अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में अश्लील गानों पर पाबंदी

china flagबीजिंग (एजेंसी)। चीन के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने अश्लील और हिंसक बोल वाले गानों पर पाबंदी लगादी है और सभी वेबसाइट संचालकों को इस तरह के गाने दो सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद सभी मनोरंजन स्थलों एवं कैफे पर कड़ी नजर रखी जाएगी। मंत्रालय ने सोमवार को अश्लीलता, हिंसा, आपराधिक भावना और नैतिकता को नुकसान पहुंचाने वाले 12० गानों की सूची जारी की, जिनके ऑनलाइन वितरण पर पाबंदी लगाई गई है। मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यह पाबंदी मनोरंजन स्थलों, जीवंत प्रस्तुतियों और श्रव्य-दृश्य प्रसारणों पर भी लागू होगी।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘काराओके सिस्टम पर भी वर्जित गानों को बजाने की मनाही है। इंटरनेट सेवा प्रदाता भी ऐसे गानों को कॉपी, उन्हें डाउनलोड या रिलीज अथवा उनका प्रचार नहीं कर सकते।’’मंत्रालय ने वर्जित गानों को वेबसाइट से हटाने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।गानों से जुड़े एक सवाल पर मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से ऑनलाइन सांस्कृतिक बाजार और मनोरंजन स्थलों एवं प्रसारकों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button