चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं अमेरिका की आबादी से दोगुने लोग
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बीजिंग: चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या पिछले साल करीब 70 करोड़ के आसपास थी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह संख्या अमेरिका की आबादी की दोगुनी से अधिक है। बीजिंग ने ऑनलाइन सामग्री पर कड़ा नियंत्रण लगा रखा है वहीं अर्थव्यवस्था को उपभोक्ताओं की और अधिक मांग से संचालित बनाने के उसके प्रयासों के तहत ई-कॉमर्स इसका एक महत्वपूर्ण भाग है।
आधी से अधिक आबादी इंटरनेट उपभोक्ता
सरकार के चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफॉर्मेशन सेन्टर (सीएनएनआईसी) के मुताबिक पिछले छह महीने में कम से कम एक बार ऑनलाइन होने वालों के आधार पर एशिया के विशाल देश में इंटरनेट से जुड़े लोगों की संख्या को परिभाषित किया गया है। 2015 के अंत में यहां 68.8 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे जिसमें एक साल में 3.95 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश की आबादी के आधे से अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।