अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

चीन में खदान दुर्घटना में 16 श्रमिकों की मौत

china miningबीजिंग। चीन के सुदूर पश्चिमी शिनझियांग प्रांत में एक कोयला खदान दुर्घटना में 16 श्रमिक मारे गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से दी खबर में कहा है कि यह हादसा प्रांत की राजधानी रूमकी में शुक्रवार रात उस समय हुआ जब खदान की भीतरी दीवारों की कुछ परतें अचानक धंस गयीं। इस समय करीब 33 श्रमिक खदान के अंदर काम कर रहे थे। हादसे में छह श्रमिक जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे जबकि 11 घायल हो गए और 16 मारे गए। सुरक्षा और बचाव की पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में चीन की खदानें दुनिया की सबसे असुरक्षित खदानों में गिनी जाती हैं। इस वर्ष जून में हुए ऐसे ही एक हादसे में 22 श्रमिकों की मौत हुयी थी। खदानों में आए दिन होने वाली इन दुर्घटनाओं के कारण पूरी दुनिया में हो रही खासी फजीहत को देखते हुए चीन सरकार ने वर्ष 2015 तक ऐसी 2 हजार छोटी खदानों को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है जो काफी पुरानी पड़ चुकी हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button