चीन में टीचर-स्टूडेंट्स के रोमांस पर पाबंदी लगाने की मांग
एजेंसी/ चीन में एक प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी कैंपस में शिक्षकों और छात्रों के बीच के रोमांस पर पाबंदी लगाने की मांग की है. उनकी यह मांग बहुत हद तक कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों के रुख की तरह है.
चाइना यूथ डेली में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफसर यान यिमिंग ने कहा कि चीन के हायर एजुकेशन में शिक्षकों और छात्रों के बीच अनैतिक संबंध एक बड़ी समस्या बन गई है. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के बीच रोमांस पर पूरी तरह पाबंदी की मांग की है.
यान ने कहा है कि अमेरिका में पहले से ही यह मान्यता है कि शिक्षकों और छात्रों को रोमांटिक रिश्ते नहीं विकसित करना चाहिए.
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की तुलना में चीन के लोगों ने शिक्षक और छात्र के बीच रोमांस पर अधिक सहिष्णुता दिखाई है और इंटरनेट उपयोग करने वाले 90 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कैंपस में प्यार करने की आजादी पर पाबंदी नहीं लगानी चाहिए.
इंटरनेट यूजर्स ने इस बारे में कई हस्तियों का हवाला दिया है. उन्होंने 20वीं सदी के लेखक लू शून का जिक्र किया जिनकी एक छात्रा से उनका एक बेटा था.