अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में दो नौका नदी में पलटी, 17 लोगों की डूबने से मौत

दक्षिणी चीन की नदी में दो ड्रैगन नौका पलटने से 17 लोग डूब गए। यह दुर्घटना गुआंगशी झुआंग स्वायत्तशासी क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुई।चीन में दो नौका नदी में पलटी, 17 लोगों की डूबने से मौत

सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, नौका रेस के अभ्यास सत्र के दौरान दो ड्रैगन नौका गुइलिन में ताओहुआजियांग नदी में पलट गईं। इससे दोनों नौका में सवार करीब 60 लोग पानी में गिर गए। अधिकारियों ने बताया कि डूबने से 17 लोगों की मौत हो गई और बाकी को बचा लिया गया। आठ नौका और 200 बचाव कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया। 18 मीटर लंबी ड्रैगन नौका में 30 सवार की क्षमता थी।

बताया जाता है कि दुर्घटना जहां हुई वहां दो नदियों का संगम है जिससे वहां धारा तेज हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि डुनमु गांव के लोगों ने पुलिस को पूर्व सूचना दिए बगैर नौका अभ्यास सत्र का आयोजन किया था। इस सिलसिले में दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है। चीन में इस साल 18 जून को ड्रैगन नौका उत्सव है। एशिया के विभिन्न हिस्सों में ड्रैगन नौका रेस काफी लोकप्रिय है।

 

Related Articles

Back to top button