अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में पानी के नीचे सबसे लंबी सुरंग

chi7बीजिंग। चीन पानी के नीचे दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने जा रहा है। यह सुरंग बोहाई सागर के तल में बनेगी और बंदरगाह शहर डलियान (लियाओनिंग प्रांत) और यंतई (शांडोंग प्रांत) को जोड़ेगी। सुरंग का निर्माण 2०26 तक पूरा होगा। समाचार पत्र चाइना डेली की शुक्रवार की रपट के मुताबिक परियोजना का प्रारूप अप्रैल में चीन के स्टेट काउंसिल के सामने रखा जाएगा। रपट के मुताबिक चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के सुरंग और रेलवे विशेषज्ञ वांग मेंगशू ने कहा ‘‘मंजूरी के बाद कार्य 2०15 या 2०16 में शुरू हो सकता है।’’ वांग के मुताबिक 123 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण पर 22० अरब युआन (36 अरब डॉलर) खर्च हो सकता है। इस प्रस्तावित सुरंग की लंबाई दो सबसे लंबी मौजूदा सुरंग की कुल लंबाई से भी अधिक होगी। अभी दुनिया की दो सबसे लंबी सुरंग है : जापान की सिकान सुरंग और ब्रिटेन तथा फ्रांस के बीच चैनल सुरंग। वांग के मुताबिक इस सुरंग के जरिए डलियान से यंतई तक सिर्फ 4० मिनट में पहुंचा जा सकेगा। अभी दोनों स्थानों के बीच सड़क मार्ग 1 4०० किलोमीटर लंबा है और जल मार्ग से यात्रा करने में आठ घंटे लगता है।

Related Articles

Back to top button