अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में पुरातत्वविदों ने खोजी नवपाषाण काल की 19 कब्रें

चीन के हीलोंगजियांग प्रांत में पुरातत्वविदों ने नवपाषाण काल की 19 कब्रें खोजी है और 400 सांस्कृतिक अवशेषों को जमीन से खोद कर निकाला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “ज्यादातर अवशेषों में पत्थर के पात्र और मिट्टी के बर्तन शामिल हैं, जो 9,000 साल पुराने हैं।” 
यह खोज जहां हुई है, वह स्थान चीन और रूस की सीमा के बीच बहने वाली नदी वुसुली के पास स्थित राओहे काउंटी के शियाओनानशान के खंडहरों में है।

कब्रों का मिलना यहां उस समय मानव बस्तियों की मौजूदगी को साबित करती है।

पुरातत्वविदों ने कहा है कि पशुओं और पेड़-पौधों जैसे संसाधनों के कारण भी यह क्षेत्र मनुष्यों के रहने के लिए सुविधापूर्ण रहा होगा।

Related Articles

Back to top button