अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में बर्ड फ्लू प्रभावित इलाके को सील किया गया

shilबीजिंग (एजेंसी)। चीन के हेबेई प्रांत के तीन किलोमीटर के दायर में स्थित मुर्गीपालन केंद्र में एच5एन2 बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने पर इसे सील कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कृषि मंत्रालय ने रविवार को बताया कि बाओडिंग शहर में एवियन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद इसमें पाले जा रहे 4 ००० चूजों की मौत हो गई है। नेशनल एवियन इन्फ्लुएंजा रिफ्रेंस लेबोरेटरी ने शनिवार को मुर्गीपालन केंद्र से इक्कट्ठा किए गए नमूने की जांच में एच5एन2 एवियन इन्फ्लुएंजा वाइरस की पुष्टि की थी। अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया और वाइरस को आगे फैलने से रोकने के लिए 1 25 7०० चूजों को मार दिया गया है।

Related Articles

Back to top button