अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में भूकंप के झटके के बाद मची अफरातफरी, 5.1 मापी गई तीव्रता
बीजिंग, आइएएनएस। चीन के सिचुआन क्षेत्र में सोमवार को आए भूकंप के बाद प्रशासन ने तीन-स्तरीय की आपातकालीन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आज यहां भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है। यह भूकंप किंगबेजियांग (Qingbaijiang) जिलें में आया है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (China Earthquake Networks Centre- CENC) के अनुसार, यह भूकंप रात 12 बजकर पांच मिनट पर आया। जिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 21 किमी की गहराई पर बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों को भूकंप से आठ सेकंड पहले ही इसकी सूचना प्राप्त हो गई थी। सोमवार दोपहर तक हताहत की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है।