अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में भूकंप से एक मरा, 324 घायल

china earthquackबीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में 6.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 324 घायल हो गए। कल स्थानीय समयानुसार रात 9 बज कर करीब 49 मिनट पर मात्र पांच किमी की गहराई पर आए इस भूकंप को पूरे युन्नान प्रांत में महसूस किया गया लेकिन जिंगू दाई और यि स्वायत्तशासी काउंटी में इसकी तीव्रता अधिक महसूस हुई। युन्नान प्रांत भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। भूकंप का केंद्र जिंगू काउंटी में था और लोगों के हताहत होने की खबरें इसी काउंटी से मिली हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को आज काउंटी के प्रचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिंगू काउंटी के 92,700 लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं जिनमें से 56,880 लोगों को अन्यत्र ले जाया गया है। भूकंप प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत एवं बचाव कर्मी और सामग्री भेजी गई। एजेंसी

Related Articles

Back to top button