अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में ‘रोबोट’ दे रहा मौसम की जानकारी, कहीं खतरे में न पड़ जाए टीवी एंकर की नौकरी

robot_650x400_71447320453शंघाई: चीन के शंघाई ड्रैगन टीवी ने अपने लाइव ब्रेकफास्ट शो के लिए पर्यावरण संवाददाता के तौर पर एक कृत्रिम इंटेलिजेंस (एआई) रोबोट को नियुक्त किया है। रोबोट ‘शियोआइस’ ने अपनी नियुक्ति के पहले दिन कहा, ‘मैं अपना काम कर खुश हूं।’

अपनी प्‍यारी आवाज से कर रहा आकर्षित
दरअसल, शियाओआइस एक सॉफ्टवेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्ट क्लाउड और बिग डेटा का इस्तेमाल कर तैयार किया है। शियाओआइस ने अपने काम के शुरुआती दो दिनों में ही कई लोगों को अपनी प्यारी आवाज से प्रभावित किया। वह बड़े घटनाक्रमों पर अपने टिप्पणियां भी दे रही है।

चैनल के निदेशक ने आशंकाओं को किया खारिज
इस सफलतापूर्वक शुरुआत के बाद लोगों को डर है कि इससे परंपरागत टीवी एंकर और पर्यावरण संबंधी संवाददाताओं का रोजगार खतरे में पड़ सकता है। शंघाई मीडिया समूह के समाचार चैनल के निदेशक सोंग जियोंगमिंग ने हालांकि इन आशंकाओं का खंडन करते हुए बताया कि निकट भविष्य में शियाओआइस पूरी तरह से मानव एंकर की जगह नहीं ले सकते, बल्कि उसकी विश्लेषण क्षमता से इंसानों को मदद मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button