स्वास्थ्य

चीन में संक्रामक रोगों से 1,764 मौतें

chin2बीजिंग (एजेंसी)। चीन के मुख्य भूभाग में सिर्फ दिसंबर में ही करीब 1 764 लोगों की संक्रामक रोगों से मौत हुई। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक  राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग ने घोषणा की कि सिर्फ दिसंबर में ही संक्रामक बीमारियों संबंधी कुल 549 233 मामले दर्ज किए गए। बताया गया कि इन मामलों में कोई भी ए श्रेणी की संक्रामक बीमारी का मामला नहीं था। प्लेग और हैजा को ‘ए’ श्रेणी के संक्रामक रोगों में रखा गया है। इसे सबसे गंभीर श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसके अलावा  करीब 283 312 मामलों के परिणामस्वरूप 1 743 मौतें हुई थीं। मरने वालों को बी श्रेणी की संक्रामक बीमारी से ग्रस्त के रूप में वर्गीकृत किया गया था। इस साल इस श्रेणी की हैपेटाइटिस  क्षय रोग  उपदंश (गर्मी)  पेचिश और प्रमेह बीमारी से 94 प्रतिशत लोगों के ग्रस्त होने के मामले सामने आए।

Related Articles

Back to top button