अजब-गजब
चीन में है स्वर्ग का दरवाजा

बीजिंग : चीन में द ग्रेट वॉल आॉफ चाइना के साथ ही एक और फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जिसे टूरिस्ट हर साल भारी संख्या में देखने आते हैं। चीन में मौजूद तियानमेन माउंटेन को स्वर्ग की सीढ़ी भी कहा जाता है। दरअसल इस माउंटेन में मौजूद गुफा को दुनिया की सबसे ऊंची गुफा भी कहा जाता है। शायद इसलिए भी इस गुफा के रास्ते को स्वर्ग का रास्ता भी कहा जाता है।