अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में 16 फीसदी भूमि प्रदूषित
बीजिंग। चीन के मुख्य भूभाग की लगभग 16.1 फीसदी भूमि प्रदूषित है। यह खुलासा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में किया गया है। चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय और भूमि संसाधन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट में कहा कि देश की लगभग 19.4 फीसदी कृषि भूमि प्रदूषित है। भूमि प्रदूषण के लिए लंबे समय से कई कारण जिम्मेदार रहे हैं जिनमें प्रमुख है मानव औद्योगिकी एवं कृषि गतिविधियां। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भूभाग की स्थिति सामान्य रूप से अच्छी नहीं है क्योंकि कृषि भूमि की स्थिति चिंताजनक है और बंजर औद्योगिक और खनन वाली जमीन गंभीर रूप से प्रदूषित है। यह रिपोर्ट अप्रैल 2००5 से दिसंबर 2०13 के बीच किए गए लगभग 63० वर्ग किलोमीटर भूमि के सर्वेक्षण पर आधारित है। हांगकांग और मकाउ इस सर्वे में शामिल नहीं हैं।