अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप, एक की मौत; चार से ज्यादा लोग हुए घायल

नाननींग : चीन के जिंग्सी शहर में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप दक्षिण चीन के गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में सुबह 9.18 बजे करीब 10 किलोमीटर की गहराई में आया था. भूकंप  के जोरदार झटके डाक्सिन में भी महसूस किए गए.

जिंग्सी के आपात विभाग ने घरों में दरारें पड़ने की जानकारी दी. कुछ इलाकों में चट्टानों के भी गिरने की खबर है. काउंटी अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बचाव दल भेजा है. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र 22.89 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 106.65 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा.

Related Articles

Back to top button