अन्तर्राष्ट्रीय

चीन, मोरक्को द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध

रबात। चीन और मोरक्को ने सामरिक साझेदारी को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है। यह सहमति चीन के प्रचार प्रमुख लियू किबाओ की रबात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान जताई गई। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के प्रमुख लियु मोरक्को की सरकार के निमंत्रण पर 20 अप्रैल से इस अफ्रीकी देश के तीन दिवसीय दौरे पर रहे। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था।चीन, मोरक्को द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध

चीन और मोरक्को ने सामरिक साझेदारी के लिए सहमति जताई

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सादेदीन एल ओथमानी और हाउस ऑफ द एडवाइजर्स के स्पीकर हाकिम बेंशेमैश सहित अन्य लोगों के साथ भी मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोरक्को के शाह मोहम्मद छठे ने दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी स्थापित करने का निर्णय लिया था, जिसने द्विपक्षीय संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत की है।

Related Articles

Back to top button