अन्तर्राष्ट्रीय

चीन -रूस ने गैस समझौते पर हस्ताक्षर किए

22 chian-rusianशंघाई (एजेंसी)। चीन और रूस ने बुधवार को यहां एक बहुप्रतीक्षित गैस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच गैस आपूर्ति को लेकर दशक भर से चल रही बातचीत अपनी अंतिम परिणति में पहुंच गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि लंबी बातचीत के दौरान कीमत के मुद्दे पर काफी प्रगति हुई है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की उपस्थिति में दो दस्तावेजों – ईस्ट रूट गैस प्रोजेक्ट पर चीन व रूस के खरीदी और बिक्री करार तथा एक ज्ञापन- पर हस्ताक्षर हुए। 2००4 में शुरू हुई वार्ता पिछले वर्षों के दौरान कीमत को लेकर अवरुद्ध हो गई थी। मौजूदा समझौते में क्या कीमत तय हुई है उसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन सीएनपीसी के अनुसार पूर्वी मार्ग पाइपलाइन के जरिए चीन को 2०18 से प्रतिवर्ष 38 अरब घनमीटर गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके पहले 2०13 में सीएनपीसी ने दुनिया की सबसे बड़ी गैस कंपनी रूस की गैजप्रोम के साथ एक गैस आपूर्ति प्रारूप पर हस्ताक्षर किए थे।

Related Articles

Back to top button