चीन से भारत आए पांच लोगों में काेरोना वायरस के लक्षण
नई दिल्ली : चीन से भारत आए पांच लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसलिए उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन से प्रारम्भ हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में कई देश चीन से लोगों को एयरलिफ्ट करा रहे हैं, भारत ने भी 647 लोगों को एयरलिफ्ट कर चीन से निकाला है। डॉक्टरों ने बताया कि चीन से आए लोगों में से 5 लोगों को सर्दी और खांसी के लक्षण दिखाई दिए हैं। ऐसे में उन 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है।
चीन के स्वास्थ्य विभाग नेआज बताया है कि उसे 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 3,235 नए मामलों तथा 64 और लोगों की मौत की जानकारी मिली है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मौत के सभी मामले हुबेई प्रांत के थे।