अन्तर्राष्ट्रीय

चीन से भी अधिक आबादी वाला देश है भारत

नई दिल्ली. आज तक दुनिया यह मानती रही कि चीन सबसे अधिक आबादी वाला देश है. किन्तु इसी सप्ताह एक रिसर्चर ने दावा किया है कि चीन की आधिकारिक जनसंख्या का अनुमान गलत है. इस मामले में रिसर्चर का दावा है कि भारत विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है न कि चीन. रिसर्चर के इस दावे के बाद विमर्श का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

चीन से भी अधिक आबादी वाला देश है भारत

यह बात विस्कॉन्सिन-मैडिसन यूनिवर्सिटी में रिसर्चर यी फुक्सियान ने पेकिंग यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कही. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, रिसर्चर का कहना है कि चीन में वर्ष 1991 से लेकर 2016 तक सिर्फ 377.6 मिलियन जन्म हुए. ये आधिकारिक आंकड़े, 464.8 मिलियन से काफी कम है. इस लिहाज से चीन की आधिकारिक जनसंख्या 1.38 अरब है, जो कि गलत है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली… 

इसकी बजाय यह 90 मिलियन कम होनी चाहिए. उनके हिसाब से वास्तविक आंकड़ा 1.29 अरब है और भारत की जनसंख्या 1.32 अरब होने का अनुमान है. इस दावे के बाद से न सिर्फ चीन और भारत बल्कि अन्य देशो में भी यह चर्चा जोरो पर है.

Related Articles

Back to top button