फीचर्ड

चीन हवाईउडान के लिए बायोफ्यूल बनाने वाला चौथा देश बना

 biofuelचीन दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया है जिसने हवाई उड़ान के लिए बायोफ्यूल बनाया है। चीन के टॉप ऑयल रिफायनर साइनोपेक ने बायोफ्यूल की एक नई किस्म से हवाई जहाज उड़ाया। यह बायो फ्यूल पाम ऑयल और रीसाइकल्ड कुिकग ऑयल से बनाया गया है। एयरबस ए३२० चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का प्लेन है। इस बायोफ्यूल से इसने ८५ मिनट तक का सफर किया और शंगहाई के होंगकियाओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लैंिडग की।प्लेन के पायलट ने बताया कि बायोफ्यूल ने काफी पावर पैदा किया और कहीं से भी यह अहसास नहीं होने दिया कि हवाई जहाज में आम र्इंधन नहीं डाला गया है।गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका, फ्रान्स और फिनलैंड ने भी ऐसा किया हैं। साइनोपेक के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी अब इसके कमर्शल इस्तेमाल में तेजी लाएगी। 

Related Articles

Back to top button