पहले चरण के तहत 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. चुनावी रंग के बीच शेयर बाजार से भी अच्छी खबर आ रही है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार के खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मेन इंडेक्स (सेंसेक्स) में 108.31 अंकों की तेजी दिखाई दी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11600 से अधिक अंकों पर करोबार करता दिखाई दे रहा है. चुनाव के बीच सेंसेक्स 108.31 अंकों की तेजी के साथ 38693.66 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 20.65 अंकों की बढ़त के बाद 11604.95 अंकों पर पहुंच गया है.
रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. बुधवार को रुपया 69.11 के स्तर पर क्लोज हुआ था. वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.21 के स्तर पर खुला. बता दें कि शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई जबकि निफ्टी 87.65 अंक के नुकसान से 11,584.30 अंक पर रहा. सोमवार को सेंसेक्स 161 अंक के नुकसान से 38,700 के स्तर पर जबकि निफ्टी 61 अंक टूटकर 11,604 अंक पर रहा. मंगलवार को सेंसेक्स 238.69 अंक की बढ़त के साथ 38,939.22 अंक पर जबकि निफ्टी 67.45 अंक या 0.58 फीसदी के लाभ से 11,671.95 अंक पर था.